दिसंबर 2021 की शुरुआत से यामीन की प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव इंडिया आउट कैंपेन चला रही है। पार्टी का कहना है कि इस कैंपेन का मकसद भारतीय सैनिकों को मालदीव से हटाने का है। यामीन ने खुद भी कहा है कि वह भले ही सत्तारूढ़ प्रशासन किसी भी भारतीय सैन्य उपस्थिति से इनकार करता है लेकिन हम अभियान को आगे बढ़ाएंगे।
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। अब उन्होंने कहा है कि मालदीव में भारतीय सैन्य कर्मियों को बाहर निकालने के अभियान 'इंडिया आउट' को रोका नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा है कि भारत सहित किसी भी देश के सैन्य कर्मियों और सैन्य अधिकारियों को मालदीव में तैनात नहीं किया जा सकता।
अब्दुल्ला यामीन ने कहा है कि सत्ताधारी सरकार इंडिया आउट अभियान का अपराधीकरण कर रही है। सरकार ने अन्य देशों के साथ स्थापित द्विपक्षीय संबंधों को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने वाली किसी भी गतिविधि का अपराधीकरण करने के लिए एक विधेयक का मसौदा तैयार किया है। लेकिन हम सरकार से साफ कह देना चाहते हैं कि इंडिया आउट अभियान को रोका नहीं जा सकता है।