IND vs PAK T20 World Cup: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है. ICC ने एक बड़ा फैसला लेते हुए फैंस को खुशखबरी सुनाई कि भारत में टिकटों की शुरुआती कीमत 100 रुपये होगी. ऐसे में फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले के लिए टिकटों की कीमत कितनी रहने वाली है. बता दें कि यह मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए हम आपको बताते हैं कि इस मुकाबले के लिए टिकटों की कीमत कितनी होगी.
ICC ने फैंस को दिया तोहफा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए ‘पहले चरण’ (Phase 1) की टिकट बिक्री शुरू करने की घोषणा की. ICC ने कुछ भारतीय मैदानों पर शुरुआती टिकटों का दाम सिर्फ 100 रुपये और श्रीलंका में 1000 श्रीलंकाई रुपये रखा है, जो ICC इवेंट के लिए अब तक की सबसे कम कीमत है. ICC ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि बताया कि उनका लक्ष्य ICC इवेंट्स के स्टेडियम अनुभव को सबके लिए सुलभ बनाना है.’
कितनी रुपये की होगी भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट?
T20 वर्ल्ड कप 2026 के सबसे बड़े मुकाबले यानी भारत और पाकिस्तान का सभी को इंतजार है. भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की दीवानगी ऐसी है कि फैंस टिकट खरीदने के लिए लाखों रुपये तक देने को तैयार हो जाते हैं. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से फैंस के लिए अच्छी खबर है. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकटों की शुरुआती कीमत सिर्फ 438 रुपये (1500 श्रीलंकाई रुपये) होगी. माना जा रहा है कि किसी भी भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच टिकट की अब तक की यह सबसे कम कीमत है.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबलों के लिए टिकट बुक करने के प्रोसेस
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबलों के टिकट बुक माई शो एप से किए जा सकते हैं. आइए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं.
1. बुक माई शो ऐप में लॉग इन करें या अकाउंट बनाएं और OTP वेरिफिकेशन पूरा करें.
2. टॉप नेविगेशन बार में वर्ल्ड कप टैब पर क्लिक करें.
3. वह देश या जगह चुनें जहां आप मैच देखना चाहते हैं.
4. इंडिया का मैच चुनने के बाद पेज पर बने रहें और टिकट लाइव होने तक रिफ्रेश न करें.
5. सीटें चुनें और बुकिंग प्रोसेस पूरा करें.
6. टिकट M-टिकट के तौर पर दिए जाएंगे, जिनका QR कोड सिक्योरिटी कारणों से धुंधला होगा. इसे मैच वाले दिन के करीब एक्टिवेट किया जाएगा.
7. इंडिया के अलावा दूसरे मैचों के लिए शायद कोई लाइन नहीं होगी और फैंस सीधे बुकिंग प्रोसेस पूरा कर सकते हैं.