हिमाचल प्रदेश

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
  • Himachal News: वल्लभ कालेज की कैडेट डुमेश ने माऊंट बीसी रॉय पर फहराया तिरंगा

    Himachal News: वल्लभ कालेज की कैडेट डुमेश ने माऊंट बीसी रॉय पर फहराया तिरंगा

    वल्लभ महाविद्यालय मंडी की एनसीसी कैडेट डुमेश कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश और महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने हिमालयन माऊंटेनियरिंग इंस्टीच्यूट (एचएमआई) दार्जिलिंग द्वारा आयोजित एडवांस माऊंटेनियरिंग कोर्स (एएमसी) को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के साथ ही 18,000 फुट ऊंचे माऊंट बीसी रॉय शिखर पर सफल आरोहण कर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया।

    और भी...