1जसबीर ने कहा कि कई राज्यों से यहां से लोग इस हाइवे से गुजरते समय हमारे गांव शामगढ़ से खरबूजा जरूर अपने साथ लेकर जाते हैं. पूरा परिवार खरबूजे की खेती करता है. वहीं, यहां का खरबूजा मिश्री से भी मीठा है. इस खरबूज को मधु रस खरबूजे के नाम से जाना जाता है.
2खरबूज विक्रेता जसबीर ने बताया कि कई सालों से किसान अपने खेतों में खरबूजे की खेती कर रहे हैं. जसबीर ने बताया कि उनके दादा और पिता भी खरबूजे की खेती करते थे. वहीं, उनकी तीसरी पीढ़ी खरबूजों की खेती कर रही है. इसकी वजह से किसानों और मजदूरों का रोजगार भी मिल रहा है.
3करनाल के शामगढ़ के मशहूर मीठे खरबूज चीनी की मिठास को भी फेल करता है. गांव में पिछले 30 सालों से खरबूजे की खेती की जा रही है. किसान अपने खेतों से खरबूज तोड़कर दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर बेचते हैं, जहां से निकलने वाले राहगीर इन्हें शौक से खरीदते हैं.