19 Minute Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 19 मिनट 34 सेकंड का MMS लोगों के बीच सनसनी फैला रहा है। इस वीडियो ने न सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स पर हलचल मचा दी है बल्कि कई लोगों की निजी जिंदगी और इमेज पर भी सीधा असर डाला है। सबसे चिंताजनक ये है कि इसका नुकसान उन लड़कियों को झेलना पड़ रहा है, जो सिर्फ चेहरा मिलता‑जुलता होने की वजह से निशाने पर आ गई हैं। अब इस वीडियो को लेकर साइबर स्कैम भी बढ़ गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर साइबर ठगी के मामले भी सामने आ रहे हैं। साइबर ठग वीडियो के नाम पर लोगों को मैलवेयर भेज रहे है, जिससे वो लोगों के बैंक अकाउंट को साफ कर दे रहे हैं।
एक क्लिक में डिवाइस हो जाएगा हैक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लोगों के पास साइबर ठग 19 मिनट के थमनेल के साथ एक वीडियो भेज रहे हैं। इस वीडियो को डाउनलोड करने पर या फिर लिंक पर क्लिक करने पर आपके डिवाइस में एक वायरस इंस्टॉल हो जाता है। ये वायरस आपके बैंक अकाउंट समेत आपकी गैलरी वीडियो को भी चुरा लेता है और पूरा बैंक अकाउंट खाली हो जाता है।
कानूनी तौर पर भी इस तरह के वीडियो को शेयर करना बेहद जोखिम भरा है। IT एक्ट की धाराओं के तहत अश्लील या यौन कृत्य को दिखाने वाली सामग्री ऑनलाइन डालने या आगे बढ़ाने पर जेल और भारी जुर्माने दोनों का प्रावधान है।