पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद जो अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार शेख रशीद अपने अश्लील चैट की वजह से सुर्खियों छाए हुए है। पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार हरीम शाह के साथ उनका एक वीडियो चैट वायरल हो रहा है, जिससे वो मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि हरीम ने रेल मंत्री शेख रशीद से अपनी बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इसमें हरीम रेल मंत्री पर अश्लील वीडियो भेजने का आरोप लगाती नजर आती हैं। गौरतलब है कि वायरल हुए इस वीडियो कॉल में शेख रशीद नजर आते हैं।
हरीम रेल मंत्री रशीद से कहती हैं, मेरी बात गौर से सुनिए। मैंने आपका कभी कोई राज दुनिया के सामने नहीं खोला। फिर आपने मुझसे बातचीत बंद क्यों कर दी? इसके बाद रशीद कहते हैं, हरीम, तुम्हें जो करना है, वो करो। इसके बाद हरीम रेल मंत्री को उन अश्लील वीडियो के बारे में बताती हैं, जो रशीद ने टिकटॉक स्टार को भेजे थे।
खास बात ये भी है कि हरीम ने कुछ घंटे बाद इस वीडियो को डिलीट कर दिया लेकिन तब तक ये वायरल हो चुका था। पाकिस्तान में हैशटैग हरीमशाह टॉप ट्रेंडिंग रहा। वीडियो डिलीट करने के बाद हरीम ने कहा है कि किसी को बदनाम करने का उनका कोई इरादा नहीं है। जो लोग मेरे पीछे पड़े हुए हैं, वे प्लीज मुझे बख्श दें, मेरे पास कई बेहतरीन काम करने के लिए हैं।