उत्तराखंड ((UttaraKhand) के उत्तरकाशी में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास सिलक्यारा और डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग ( Tunnel)के एक हिस्से के धंस जाने से सुरंग के भीतर काम कर रहे सभी श्रमिक उसमें फंस हुए हैं। बता दें कि 13 नवंबर की सुबह तड़के 5 बजे के करीब यह घटना हुई। जिसमें कुल 41 श्रमिक सुरंग के भीतर फंसे हुए हैं।
मंगलवार को फंसे हुए श्रमिकों की फोटो और वीडियो सामने आ जाने से बचाव दल और श्रमिकों के परिजनों में उत्साह और ऊर्जा का संचार बढ़ा है। सुरंग के मुख्य द्वार (सिलक्यारा) की ओर से 6 इंच व्यास, 57 माटर लंबा पाइप डाला गया है। इस पाइप की सहायता से एंडोस्कोपिक फ्लैक्सी कैमरा श्रमिकों तक पहुंचाया गया।
वहीं महानिदेशक सूचना बंशिधर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की सुबह सुरंग में फंसे हुए श्रमिकों को फलों में सेब, संतरे, केले इत्यादि पहुंचाए गए। साथ कई प्रकार की दवा, इलेक्ट्रॉलस और नमक सहित अन्य जरूरत की चीजें सुरंग में पहुंचाई गई हैं, अब श्रमिकों तक पका हुआ भोजन पहुंचाने की तैयारी कर रहे हैं। सुरंग के भीतर श्रमिकों हालचाल जानने के बाद वाकी-टाकी भी पहुंचाया गया है।