Azam Khan News: रामपुर की MP-MLA मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सेना के खिलाफ़ अपने विवादित बयानों से जुड़े एक मामले में समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आज़म खान को बरी कर दिया है। यह मामला BJP विधायक आकाश सक्सेना ने 30 जून, 2017 को दायर किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आज़म खान ने सेना के खिलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं।
आज़म खान अभी जेल में ही रहेंगे
कोर्ट ने गुरुवार को अपना फैसला सुनाते हुए आज़म खान को सभी आरोपों से बरी कर दिया। इस फैसले से उनके समर्थकों में राहत की भावना आई, लेकिन बरी होने के बावजूद आज़म खान की रिहाई अभी संभव नहीं है।
आज़म खान फिलहाल किस मामले में जेल में हैं?
आज़म खान अपने बेटे अब्दुल्ला आज़म के साथ फिलहाल दो पैन कार्ड से जुड़े एक मामले में जेल में हैं। इस मामले में उनकी न्यायिक हिरासत जारी है, इसलिए विवादित बयान मामले में बरी होने के बावजूद उन्हें जेल से रिहा नहीं किया जाएगा। यह कोर्ट का फैसला आज़म खान के लिए एक बड़ी कानूनी राहत है, लेकिन पैन कार्ड मामले में अगली सुनवाई और फैसला ही उनके भविष्य तय करेगा।