उत्तर प्रदेश के चित्रकुट हाईवे पर मंगलवार के दिन भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आयी है। झांसी-मिर्जापुर के बीच बगरेहड़ी मोड़ के पास यह सड़क दुर्घटना हुई। बोलेरो और उत्तरप्रदेश रोडवेज बस की आमने-सामने की टक्कर में बोलरो में सवार कुल 7 लोगों की जान इस हादसे में चली गई और 6 लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में बोलेरो चालक, उनके पिता, पत्नी , बेटा, बेटी और बहन सहित एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है।
वहीं बस में सवार कुल 9 लोग घायल हैं, साथ ही दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, घयलों को इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया हैं जहां उनका इलाज जारी है।बता दें कि बोलेरो सवार परिवार प्रयागराज में गंगा स्नान करके वापस लौट रहा था, तभी झांसी-मिर्जापुर के बीच बगरेहड़ी मोड़ के पास सामने आ रही बस से आमने- सामने की टक्कर हो गई और यह हादसा इतना भीषण था की बोलेरो का आधा हिस्सा बस के अगले हिस्से में जा घुसा।
इस भीषण हादसे में मप्र के पन्ना जिले के अजयगढ़ के लइचा गांव के 45 वर्षीय निवासी चालक प्रताप पटेल , 60 वर्षीय पिता आनंदी पटेल, 40 वर्षीय पत्नी अशोका देवी, उनकी 10 वर्षीय पुत्री आकांक्षा , 12 वर्षीय पुत्र सनद पटेल 35 वर्षीय बहन रामबाई व कोर्राही कमासिन बांदा निवासी जगजीत कुशवाहा (50) की मृत्यु हो गई।