आयकर विभाग की टीम ने हरिद्वार में स्थित वंसत विहार इलाके में एक व्यापारी के घर पर छापा मारा। इस दौरान आयकर विभाग की टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी। जानकारी के अनुसार व्यापारी एक बीडी कारोबारी है।
बता दें कि आज मंगलवार के दिन आयकर विभाग की टीम ने सुबह करीब तीन बजे बीडी कारोबारी के घर पर छापा मारा और इस दौरान टीम ने कारोबारी के घर पर मौजूद दस्तावेज खंगाले और व्यापारी से भी पूछताछ की। फिलहाल इस मामले में अधिकारी कोई जामकारी देने से इनकार कर रहे हैं।व
हीं इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को इस मामले में व्यापक तौर पर टैक्स चोरी की शिकायत प्राप्त हुई, जिसको लेकर आयकर विभाग द्वारा यह कार्रवाई सामने आयी है।