Ghosi By Election : मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितम्बर को मतदान के लिए चल रहे चुनाव का प्रचार आज शाम को थम जाएगा। ऐसे में BJP और सपा नेता जमकर प्रचार करने में लगे हैं।
इस सीट से भाजपा ने हाल में सपा छोड़ पार्टी ज्वाइन करने वाले दारा सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि सपा ने सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा हैं। वहीं बसपा ने अपना उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा हैं।
आपको बता दें कि ऐसे में घोसी विधानसभा सीट की लड़ाई अब महज सपा- बीजेपी का नहीं रह गया है बल्कि एनडीए बनाम इंडिया हो गया है। कांग्रेस ने सपा प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया है। इसी के चलते बीजेपी और सपा के बीच लड़ाई हो गई है। आज शाम उपचुनाव का प्रचार प्रचार थम जाएगा और आचार संहिता लागू कर दी जाएगी।
CM योगी ने मऊ के दंगे को फिर किया याद
घोसी उपचुनाव के लिए चल रहे प्रचार में आखिरी दिन सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते समय अंसारी परिवार पर करारा हमला बोला है, बिना नाम लिए सीएम योगी ने कहा- “घोसी का यह उपचुनाव महत्वपूर्ण है। घोसी में हो रहे इस उपचुनाव के महत्व को वही समझ पाएगा, जिन्होंने 2005 के मऊ दंगे को नजदीक से महसूस किया है”।
सीएम योगी ने आगे कहा, - याद करिए 2005 में तत्कालीन समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में सरकार चल रही थी और दंगावांन माफिया असलहा लहराते हुए हत्या कर रहे थे. कही यादवों की हत्या कर रहे थे कही गरीबों की हत्या कर रहे थे। तब सपा की सरकार उन माफियाओं का कुछ नहीं कर पा रही थी और ना ही कांग्रेस कुछ बोल रही थी”।
सीएम योगी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि - “मैं गोरखपुर से सांसद था और तब इन दंगाबाजों के खिलाफ लड़ने के लिए मैं ही गोरखपुर से चला था। आज जैसे ही प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो यह जो माफिया असलहा लहराते थे, आज व्हीलचेयर पर अपनी जान की भीख मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। आज अगर कोई किसी की जमीन पर कब्जा करता है तो हमारा बुलडोजर भी तैयार रहता है”।