Ghosi Bypolls:उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में स्थित घोसी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर मधुबन थाना की पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है। चुंकि मधुबन थाना क्षेत्र के तीन गांव बीबीपुर, सददोपुर एवं जुड़ेंदा घोसी विधानसभा के अंतर्गत आते हैं और यहां के मतदाता आगामी 5 सितम्बर को घोसी विधानसभा के उपचुनाव के लिए अपना वोट डालेंगे। तो ऐसे में इन गांव में स्थानीय पुलिस केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों संग लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने और अपना वोट जरूर डालने की अपील कर रही है।
पुलिस मतदाताओं के बीच यह भरोसा जगाने में लगी हुई है कि वह बिना किसी डर एवं दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। पुलिस हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। शनिवार को थाना प्रभारी मधुबन अब्दुल वहीद की अगुवाई में स्थानीय पुलिस सहित केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने मधुबन थाना क्षेत्र के इन तीनों गांव सहित घोसी विधानसभा की सीमा से सटे कई गांव में रुट मार्च कर लोगों में सुरक्षा का एहसास जगाया।
सीओ बोले मतदान जरूर करें
इस अवसर पर क्षेत्राधिकार मधुबन अभय कुमार सिंह ने कहा कि आगामी 5 सितंबर को घोसी में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह एक्टिव मोड में है। शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। मतदान में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वालों की खैर नहीं। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। पुलिस हर कदम पर आपके साथ खड़ी है।
उन्होंने बताया कि घोसी उपचुनाव को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने एवं बाधा उत्पन्न करने वालों की खैर नहीं।
10 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला
यूं तो आगामी 5 सितंबर को मऊ के घोसी में होने वाले उपचुनाव में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। हालांकि मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान एवं सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बीच ही रहने वाला है। हालांकि दोनों ही पार्टियों ने इस उपचुनाव को अपनी प्रतिष्ठा पर बना रखा है। जहां एक तरफ बीजेपी इस चुनाव में जीत पाने के लिए पूरे नेताओं की फौज लेकर मैदान में कूद गई है वहीं सपा भी किसी से कम नहीं है। बाजी किसके हाथ लगेगी यह तो आगामी 5 सितंबर को होने वाले मतदान और फिर 8 सितंबर को होने वाले मतगणना के बाद ही पता चलेगा, मगर एक बात तो तय है कि मऊ के घोसी में होने वाला यह उपचुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है।