पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी (Controversial remarks on Prophet Muhammad) के खिलाफ देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन का पड़ोसी मुल्क जमकर फायदा उठाना चाहता है। विवाद के बाद से ही लेकिन पाकिस्तान एक बार फिर से भारत (India) को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल कर रहा है। डिजिटल फोरेंसिक रिसर्च एंड एनालिटिक्स सेंटर (DFRAC) की एक रिपोर्ट के अनुसार, विवाद से जुड़े जितने भी ट्वीट और मामले से संबंधित पोस्ट पर हैशटैग है उनमें से ज्यादातर पाकिस्तान से किये गए थे।
रिपोर्ट में 60,000 से अधिक यूजर्स का विश्लेषण किया गया है। इस दौरान पाया गया है कि इनमें से अधिकांश गैर-सत्यापित उपयोगकर्ता थे, जो संबंधित हैशटैग के साथ लगातार पोस्ट कर रहे थे। 60,000 से ज्यादा गैर-सत्यापित अकाउंट अलग-अलग देशों से सामने आए हैं। बड़ी बात यह है कि संबंधित हैशटैग के साथ किए गए पोस्ट में पाकिस्तान के करीब 7100 से ज्यादा लोग शामिल थे।
बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी शो की डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर धार्मिक टिप्पणी कर दी थी, जिसे लेकर लगातार बवाल बढ़ता ही जा रहा है। बीते सप्ताह शुक्रवार को इसी मसले पर कानपुर (Kanpur) में हिंसा तक भड़क गई थी, जिसके बाद पूरे यूपी में मुजफ्फरनगर से काशी तक सख्ती को बढ़ा दिया गया है।