हरियाणा (Haryana) के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) में शनिवार की रात रंजिश के चलते गांव गामड़ी जाटान में एक कक्षा 11वीं के छात्र की सुआ घोंपकर हत्या कर दी गई। इस वारदात को अंजाम देते समय जिन युवकों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की आरोपियों ने उन पर भी जानलेवा हमला कर दिया। मृतक किशोर की पहचान गांव गामड़ी जाटान निवासी 16 वर्षीय अमित पुत्र गुरदेव सिंह के तौर पर की गई है। मामले में पुलिस ने आरोपी पिता और पुत्र समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में गांव गामड़ी जाटान वासी अमित के पिता गुरदेव सिंह ने बताया कि उनका पड़ोसी साहिल पुत्र सुभाष रोजाना गली में अपनी बाइक को काफी तेज गति से दौड़ता था। इसी को लेकर 26 फरवरी को अमित की साहिल के साथ कहासुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर साहिल और उसके पिता सुभाष अमित के साथ रंजिश बनाए हुए थे।
शनिवार रात अमित करीब नौ बजे गांव दबखेड़ी से घर की ओर लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में साहिल और नीरज ने अमित पर हमला बोल दिया। इस हमले में आरोपियों ने अमित के दिल और पेट में सुआ घुसा दिया और वह वहीं खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। इस दौरान वहां से गुजर रहे पड़ोसी विशाल कुमार ने उसका बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया। दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन लहूलुहान हालत में अमित को जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद अमित को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची अस्पताल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
हरियाणा पुलिस ने किशोर के पिता की शिकायत पर आरोपी साहिल, साहिल के पिता सुभाष और नीरज के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।