कोरोना वायरस का कहर दिन- प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं। ऐसे में हरियाणा सरकार ने फैसला लिया था कि अब वीकेंड पर लॉकडाउन लगेगा। लेकिन शुक्रवार को यह फैसला बदलकर खट्टर सरकार ने नया फैसला लिया हैं कि अब सोमवार औऱ मंगलवार को प्रदेश में लॉकडाउन रहेंगा। इस दौरान सिर्फ आवश्यक चीजों की दुकानें खुली रहेंगी। बाकी मॉल व अन्य दुकानें बंद रहेगी। सरकार ने इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है।
बता दें कि व्यापारी वर्ग की मांग पर सरकार ने यह फैसला बदला है कि शहरी क्षेत्र में अब शनिवार और रविवार को नहीं बल्कि सोमवार और मंगलवार को लॉकडाउन होगा। हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रखते हुए यह बड़ा कदम उठाया हैं।
22 अगस्त को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने घोषणा की थी कि अब वीकेंड लॉकडाउन रहेगा, जिसमें न तो कार्यालय खुलेंगे और न ही दुकानें खोली जा सकेंगी। वाहन चालकों को वाहन चलाने की अनुमति रहेगी, लेकिन यदि किसी ने मास्क नहीं पहना तो उसका चालान काटा जाएगा। हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मरीजों की तादाद को रोकने तथा सावधानी बरतने की मंशा से यह फैसला लिया गया था। लेकिन सरकार ने अपने इस फैसले को अब बदल दिया है।