देश की राजधानी में प्रतिवर्ष की तरह वायु प्रदूषण इस बार भी एक बड़ी समस्या बनकर उभरा हैं। शीत ऋतु और त्योहार नजदीक आने को हैं और एक बार फिर वायु प्रदूषण ने दिल्ली को अपने चंगुल में ले लिया है।
आज गुरूवार के दिन दिल्ली का औसत AQI 392 रहा है जोकि बहुत खराब की श्रेणी में आता है साथ ही दिल्ली के कुल 18 इलाकों में वायु प्रदूषण बहुत खराब की श्रेणी में रहा। वहीं दिल्ली में सबसे अधिक और खराब वायु प्रदूषण हाल आनंद विहार इलाके का रहा जहां AQI 740 दर्ज किया गया।
कमीशन फॉर एयर क्वालिटी एंड मैनेजमेंट ने GRAP का तीसरा स्तर चालू कर दिया है। आज दिल्ली के अधिकांश इलाकों में धुंध और कोहरा छाया रहा। प्रदूषण के चलते लोगों की आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायत भी देखने को मिली।
प्रदूषण को मद्देनजर रखते हुए CAQM ने 5वी क्लास तक के बच्चों को स्कूल जाने के बजाए घर पर ऑनलाइन क्लास लेने की हिदायत दी है। वहीं मौसम विभाग ने पंजाब में पराली जलाने को दिल्ली के प्रदूषण की अहम वजह बताया है और कम बारिश के चलते प्रदूषण का स्तर और बढ़ने की बात भी कही।
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर सख्त रूख अपनाया है।सरकार ने दिल्ली में कंस्ट्रक्शन के कामों, BS3, BS4 वाहनों की दिल्ली में रोक लगा दी है।