5 राज्यों में आगामी विधानसभा (Assembly Election) चुनाव बेहद करीब हैं ऐसे में टिकटों के बंटवारे को लेकर राजनीतिक पार्टियों में कश्मकश की स्थिति बनी रहती है। राजस्थान में कांग्रेस की भी टिकटों के बंटवारे को लेकर भी इसी प्रकार की स्थिती बनी हुई है। एक तरफ जहां कुछ कार्यकर्ता टिकटों के बंटवारे को लेकर खुश हैं वहीं दूसरी ओर एक खेमा पार्टी से नाराज चल रहा है। राजस्थान (Rajsthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) ने कांग्रेस पार्टी (Congress) के नराज चल रहे खेमे को लेकर कहा कि लोकतंत्र में ऐसा होना आम है और हर किसी को खुश नहीं किया जा सकता है। साथ ही उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री को भी फैसलों के लिए भी पार्टी के अन्य नेताओं की सलाह लेनी पड़ती है
CM अशोक गहलोत ने कहा कि जो कार्यकर्ता टिकट के बंटवारे के चलते संतुष्ट नहीं हैं। उनसे संपर्क किया जायेगा और चुनावों के बाद उनके लिए बेहतर संभावनाएं तलाशी जायेंगी और मंत्रींमंडल मे शामिल किया जा सकता है।
कांग्रेस ने अबतक 200 उम्मीदवारों में से कुल 151 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बता दें कि राजस्थान में प्रत्येक 5 वर्ष में सत्ता परिवर्तन की परंपरा चली आ रही। इस बार का विधानसभा चुनाव इसलिए भी दिलचस्प हो जाता हैं कि राजस्थान की जनता क्या इस बार भी सत्ता परिवर्तन करेगी या फिर जन-कल्याणकारी योजनाओं के दम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर राजस्थान की कुर्सी संभालेंगे।