देशभर में फैले कोरोना वायरस की चपेट में अब दिल्ली के सेना भवन का एक जवान भी आ गया है। भारतीय सेना के जवान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इमारत का एक हिस्सा सील कर दिया गया है। वहीं, उसके संपर्क में आए लोगों को क्वरंटाइन करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके अलावा सेना भवन के जिस हिस्से से कोरोना वायरस का मामला मिला है उसे पूरी तरह से बंद करके सैनिटाइज किया जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले अप्रैल महीने में राजीव गांधी भवन में कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव केस सामने आया था। इसके बाद इमारत के एक हिस्से को बंद कर दिया गया था। वहीं, पिछले दिनों दिल्ली स्थित एयर इंडिया के दफ्तर में भी कोरोना का मरीज मिल चुका है।