तमिलनाडू (Tamil Nadu) के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) में भारत के पहले सीडीएस विपीन रावत (CDS Bipin Rawat) के निधन के बाद अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) को लेकर लगाए जा रहे कयासों के बीच आर्मी चीफ जनरल नरवणे को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (COSC) का चेयरमैन बना दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, उन्होंने 'चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी' के अध्यक्ष का पदभार संभाला लिया है। सूत्रों के अनुसार, थल सेना, वायुसेना और जल सेना के तीनों सेनाओं के प्रमुखों में से जनरल नरवणे के सबसे वरिष्ठ होने के चलते कमेटी के अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) जल्दी ही अगले सीडीएस की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगी। इस पद की दौड़ में सबसे आगे सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (General MM Naravane) का नाम है।
माना जा रहा है कि केंद्र यह कदम तब उठा रही है जब कई सेवानिवृत्त सैन्य कमांडरों का कहना है कि जनरल नरवणे को सीडीएस पद पर नियुक्त करना सही कदम होगा। क्योंकि, जनरल नरवणे 5 महीने के अंदर सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इस मामले के जानकारों का कहना है केंद्र सरकार इंडियन आर्मी, नौसेना और वायु सेना के वरिष्ठ कमांडरों की एक समिति बनाएगी। तीनों सेनाओं से अगले दो से तीन दिनों के भीतर मिलने वाली अनुशंसा के आधार पर समिति को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद इसे मंजूरी के लिए केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को भेजा जाएगा।