पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में सोमवार को एक मस्जिद में जोरदार धमका हुआ। इस आत्मघाती धमाके में 25 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 80 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है।
यह धमाका पेशावर के पुलिस लाइन्स क्षेत्र में स्थित मस्जिद में हुआ। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट करीब एक बजकर 40 मिनट पर हुआ, जब ज़ुहर की नमाज़ अदा की जा रही थी।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है और वहां सिर्फ एंबुलेंस प्रवेश कर सकती हैं। अधिकारियों के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।