All Party Delegation: आतंकवाद के खिलाफ भारत हमेशा से रहा है। बता दें की भारत से मिस्र, अमेरिका व बेल्जियम गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों ने आतंकवाद से निपटने के लिए सभी देशों को अवगत कराते हुए पाकिस्तान के भीतर पोषित आतंकियों के विषय में खुलासा किया गया। वहीं मिस्त्र में सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में जहां काहिरा में संवादात्मक सत्र में भारत के आतंक-रोधी रुख पर जोर दिया गया। वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर के नेतृत्व में अमेरिकी राजनयिकों को भारत के सामने मौजूद आतंकी चुनौतियों की जानकारी दी गई। उधर, एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने मिस्र के काहिरा में एक संवादात्मक सत्र में भारत-मिस्र के मजबूत संबंधों की उज्ज्वल संभावनाओं पर चर्चा की।
बीजेपी सांसद शशांक मणि ने कहा
वॉशिंगटन में भारतीय प्रवासियों से बात करते हुए बीजेपी सांसद शशांक मणि ने कहा की 'आतंकवाद का मूल लोगों के मन में डर को बनाए रखना है। एक बार डर खत्म हो जाने पर, सुंदर चीजें घटित होती हैं। विकसित भारत के लिए हमारा मार्ग नागरिकों द्वारा संचालित होने वाला है। हम इसे नीचे से ऊपर की ओर करने जा रहे हैं। हम एक विधेयक ला रहे हैं जिससे अगली बार संसद में 33% महिला विधायक होंगी। हम क्षमा चाहते हैं कि इस टेबल पर कोई महिला प्रतिनिधि नहीं है। यह सब तभी हो सकता है जब लोगों के मन में कोई डर न हो।'
दुनिया में एक बहुत बड़ा संदेश गया
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, 'प्रतिनिधिमंडलों का एक बहुत बड़ी विशेषता ये थी कि अधिकतर विपक्षी दलों के द्वारा, विपक्षी सांसदों के द्वारा नेतृत्व किया जा रहा था। हर ग्रुप में लगभग आधे लोग विपक्षी सांसद थे और दुनिया में एक बहुत बड़ा संदेश गया कि भारत के लोकतंत्र में सब दल एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। सबने कहा कि पाक प्रायोजित आतंकवाद अब और सहन नहीं होगा...जहां तक इस दौरे की बात है हमारी मुलाकात सब देशों के पूर्व पीएम, विदेश मंत्री, स्पीकर , सांसद, थिंक टैंक, मीडिया, आमजन लोगों से मुलाकात हुई। एक बात स्पष्ट थी आतंकवाद के खिलाफ दुनिया में एक स्वर में कहा जाता है जैसे भारत के सांसद कह रहे थे।'