पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि कुराली गांव में बिजली का बिल न भरने पर गरीबों का कनेक्शन काट दिया गया। शिकायत मिलने पर चरणजीत सिंह खुद कुरली पहुंचे और बिजली के खंभे पर चढ़कर कटे कनेक्शन को जोड़ जनता के घरों में उजाला किया! अब सोशल मीडिया पर लोग इस फोटो पर मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स सीएम की सादगी की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ फोटो पर सवाल भी उठा रहे हैं।
यह तस्वीर एक ट्विटर यूजर शेयर की। उन्होंने कैप्शन में बताया, यह पंजाब के सीएम (मुख्यमंत्री) चरणजीत सिंह चन्नी हैं, जो बिजली के खंभे चढ़े हुए हैं। सीएम चन्नी को कुराली के रहने वालों से बिजली कटौती की शिकायत मिली।
दरअसल, गरीबों द्वारा भुगतान न किए जाने के कारण यह कटौती हो रही थी। ऐसे में चरणजीत सिंह चन्नी खुद कुराली पहुंचे और खंभे पर चढ़कर बिजली बहाल की…। हालांकि, बाद में यूजर ने इस ट्वीट को डिलिट कर दिया।
इसके अलावा फोटो को पंजाब प्रदेश कांग्रेस सेवादल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस फोटो को शेयर किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘बिजली बिल बकाया होने पर विभाग ने एक किसान परिवार का कनेक्शन काट दिया था, पंजाब सीएम चन्नी साहब ने खुद अपने हाथों से पुनः कनेक्शन जोड़ा।’