PM Modi Varanasi Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 जुलाई यानि मंगलवार को वाराणसी आएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय (7-8 जुलाई) दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
सीएम योगी सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके साथ ही करसड़ा में बन रहे सेंटर फॉर स्किलिंग एंड टेक्निकल सपोर्ट के भवन, शिवपुर में डिस्टि्रक्ट ड्रग वेयर हाउस सहित अन्य परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण करके तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।
वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वाराणसी के सांसद का दो दिवसीय दौरा है। जिसको लेकर वाराणसी में तैयारियां तेजी से चल रही हैं। पीएम मोदी 7-8 जुलाई को काशी में जनसभा कर कार्यकाल के नौ साल की उपलब्धियों को गिनाएंगे तो वहीं काशी के विकास और परिवर्तन भी दिखाएंगे। इसके साथ ही पीएम काशी को करोड़ों रुपये की सौगात भी देंगे।
पीएम विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
काशी बीजेपी क्षेत्र है जहां पीएम मोदी वाराणसी के दो दिवसीये दौरे पर 7 से 8 जुलाई को हरहुआ -सारनाथ रिंग रोड पर विशाल जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। इसके साथ ही पीएम वाराणसी को 3 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। लोकार्पण शिलान्यास के बाद लाभार्थियों को चेक व चाबी देंगे।पीएम नरेंद्र मोदी सात जुलाई को जनसभा से पहले केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को घर की चाबी सहित अन्य किट भी देंगे। इस दौरान पीएम मोदी अपनी सरकार के 9 सालों की उपलब्धियां भी गिनवाएंगे।
जनसभा के बाद बरेका में विश्राम करेंगे। पीएम मोदी अगले यानि 8 जुलाई को प्रबुद्धजनों से मुलाकात करने के बाद बाबा विश्वनाथ और कालभैरव का दर्शन पूजन भी करेंगे। इसके बाद पीएम विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
परियोजनाओं को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन
सीएम योगी हेलीकाप्टर पुलिस लाइन मैदान में उतरेगा। वहां से सीएम सर्किट हाउस जाएंगे और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सीएम योगी सर्किट हाउस में विधायकों, मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों समेत कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। पीएम-सीएम के आगमन को देखते हुए भाजपा संगठन के साथ प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना के साथ ही प्रशासन लोकार्पण और शिलान्यास वाली परियोजनाओं को अंतिम रूप देने में जुटा है।