Suspicious Drone Seen Above PM Modi's Residence : राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी के आवास के ऊपर सुबह करीब साढे पांच बजे के आसपास एक ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया है। जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया। इस बात की जानकारी एसपीजी SPG ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस अलर्ट हो गई।
इस मामले में SPG एक्टिव हो गई है। एसपीजी ने पीएम आवास के ऊपर ड्रोन मिलने के मामले की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस को नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन उड़ने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस अलर्ट हो गई है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास लोक कल्याण मार्ग पर स्थित है और ये पूरा इलाका नो फ्लाइंग जोन में आता है। इस वजह से सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया।
दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि आस-पास के इलाकों में काफी खोजबीन की गई लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष ATS से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली। फिलहाल जांच जारी है।