अमेरिका के ओहयो में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। छात्र अमेरिका में रहकर PHD की पढ़ाई कर रहा था। मृतक छात्र की पहचान आदित्य अदलखा के रूप में हुई है। वह यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी मेडिकल स्कूल में मालिक्यूलर एंड डेवलपमेंटल बायोलाजी के चौथे वर्ष में पढ़ाई कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार छात्र की गाड़ी पर कई बार टक्कर मारकर हमला किया गया। साथ ही ड्राइवर साइड़ की खिड़की पर तीन गोलियों के निशान भी देखने को मिले हैं।
बता दें कि अमेरिकी में रहकर PHD की पढ़ाई कर रहे छात्र पर गोलियों से हमला 9 नवंबर के दिन किया गया और घटना के 2 दिन बाद छात्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं सिनासिटी के पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 9 नवंबर के दिन सुबह 6.20 बजे उन्हें सूचना मिली की एक भारतीय छात्र घायल अवस्था में अपनी कार में मिला है और उसे गोली भी लगी है। फिलहाल इस मामले में किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।