Donald Trump PM Modi: मिशिगन में अपने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते अमेरिका दौरे पर आने वाले हैं और उस दौरान वह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-23 सितंबर तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान भारत पर आयात शुल्क का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। हालांकि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और उन्हें शानदार व्यक्ति बताया। मिशिगन में अपने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते अमेरिका दौरे पर आने वाले हैं और उस दौरान वह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-23 सितंबर तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे।
ट्रंप ने कहा- भारत बहुत सख्त है
रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 'भारत, आयात शुल्क का दुरुपयोग करता है। वह (पीएम मोदी) अगले हफ्ते मुझसे मिलने आ रहे हैं। मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं। अमेरिका आ रहे नेताओं में से कई शानदार हैं।' उन्होंने दोहराया कि 'भारत आयात पर भारी शुल्क लगाता है। भारत बहुत सख्त है। ये लोग सबसे चतुर लोग हैं।'
उन्होंने कहा, 'वे (भारतीय) अपने खेल के शीर्ष पर हैं, और वे इसका इस्तेमाल हमारे खिलाफ करते हैं। भारत भी सख्त है। ब्राजील बहुत सख्त है...चीन सबसे सख्त है।'