National News : मोदी सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी है । पीएम मोदी की अध्यक्षता में 24 अगस्त को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में एकीकृत पेंशन योजना (UPS) पर मुहर लगी हैं । इस योजना के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद निश्चित पेंशन मिलेगी । यूपीएस और साल 2004 में खत्म कर दिये गए ओल्ड पेंशन स्कीम में कई समानताएं भी हैं।
क्या है यूनिफाइड पेंशन ?
यह स्कीम केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक नई पेंशन स्कीम है । यूपीएस के तहत, केंद्रीय कर्मचारियों को एक निश्चित पेंशन मिलेगी । अब तक केंद्रीय कर्मचारियों के लिए न्यू पेंशन स्कीम योजना में (NPS) का प्रावधान था, लेकिन इसमें फिक्स पेंशन नहीं मिलती थी ।
यूनिफाइड पेंशन स्कीम कब से लागू होगी?
यह स्कीम 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी ।
इस (UPS) स्कीम में क्या नया है?
यूपीएस के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों को निश्चित पेंशन मिलेगी । केंद्रीय कर्मचारी को उसके रिटायरमेंट से पहले के 12 महीनों की बेसिक सैलरी का 50% पेंशन के तौर पर मिलेगा । अगर किसी कर्मचारी को रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिल रही है और उसकी मौत हो जाती है तो उसके परिवार को पेंशन का 60 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा ।
OPS और UPS में क्या समानता है?
यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत ओल्ड पेंशन स्कीम की तरह आखिरी बेसिक सैलरी का 50% पेंशन के तौर पर देने का प्रावधान है. इसी तरह UPS में भी OPS की तरह लंपसम अमाउंट देने की बात कही गई है ।