Rahul Gandhi Kedarnath Visit: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पिछले कुछ दिनों से पंच केदार (Panch Kedar) में से एक बाबा केदारनाथ (Kedarnath) के दर्शन करने पहुंचे थे। राहुल गाधी रविवार के दिन दिल्ली से प्राइवेट हवाई जहाज (Private Plane) के माध्यम से देहरादून (Dehradoon) स्थित जौलीग्रंट एयरपोर्ट पर उतरे थे। जिसके बाद से ही वह भगवान केदार के दर्शन करने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर थे। राहुल गांधी ने सोमवार को बाबा केदार का रूद्रभिषेक भी किया।
किंतु आज बड़ा ही दिलचस्प नजारा लोगों को देखने को मिला। दरसल आज राहुल गांधी को बाबा केदार के दर्शन करने आये उनके चचरे भाई और भाजपा नेता वरूण गांधी (Varun Gandhi) के साथ मुलाकत करते पाया गया। वरूण गांधी मंगलवार को ही केदारनाथ(Kedarnath) पहुंचे थे। वहीं आज राहुल गांधी बाबा के दर्शन कर हेलीकॉप्टर के माध्यम से वापस देहरादून रवाना हो गए।