उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) में योगी सरकार (Yogi Govt) के आदेश पर बने नए एकेडमिक कैलेंडर (Academic Calendar) के अनुसार 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियों का ऐलान किया गया है। कैलेंडर के अनुसार अब स्कूल 15 जनवरी को खुलेंगे।
वैसे यूपी के अलावा दिल्ली में भी ओमिक्रॉन के कारण स्कूल बंद चल रहे हैं। वहां यलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि यूपी बोर्ड के नए एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार इस साल प्रदेश में कुल 113 दिनों के लिए स्कूल बंद रहेंगे जबकि 237 दिन पढ़ाई की जाएगी। वहीं, बोर्ड परीक्षाओं के लिए 15 दिन का समय निर्धारित किया गया है। 21 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी।
उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यूपी शिक्षा बोर्ड (UP Education Board) परीक्षाओं का टाइम टेबल भी जारी कर सकता है। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Deputy CM Dinesh Kumar) ने कुछ समय पहले बताया था कि 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के बाद कराई जाएंगी।