UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नोएडा दौरे पर रहेंगे। जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए हैं। मुख्यमंत्री के दौरे के कारण ट्रैफिक डाइवर्जन भी देखने को मिलेंगे जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने सुचना जारी की है। ट्रैफिक डीसीपी लखन सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा जोन में होना है। जिसके कारण यातायात प्रभावित रहेगा। लोगों से अपील की गई है कि वो यात्रा से पहले ट्रैफिक प्लान देखकर ही निकलें जिससे उन्हें कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
गौतमबुद्धनगर में 924 करोड़ रूपए के परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा दौरे से गौतमबुद्धनगर को बड़ा उपहार मिलने जा रहा है। जिसमे मुख्यमंत्री 924 करोड़ रूपए के परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास कर एक बड़ा उपहार गौतमबुद्ध नगरवासियों को देंगे। जिसमे कई सारे विकास कार्यों का किया जाना तय होगा। और नोएडा के विकास को नई राह मिलेगी।
ये है अहम परियोजना
लोकार्पण में अहम परियोजना सेक्टर-14 ए लिंक रोड का चौड़ीकरण है। सड़क चौड़ीकरण का यह काम प्राधिकरण ने सेक्टर-15ए और 16 ए के बीच किया जा रहा है। यहां पर अभी बॉटल नेक के चलते चिल्ला दिल्ली बॉर्डर व डीएनडी से आने वाला ट्रैफिक फंसता था। इस वजह से बड़ी आबादी जाम में फंसकर परेशान होती थी। 66 परियोजनाओं की सूची विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से प्राधिकरण ने तैयार की है।