कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना संकट के बीच मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश से संबंधित नीट एवं जेईई की परीक्षाएं कराने के फैसले को लेकर कहा है कि सरकार को छात्रों की आवाज सुननी चाहिए और उनकी इच्छा के अनुसार कदम उठाना चाहिए।
दरअसल, सोनिया गांधी ने कांग्रेस के 'स्पीक अप फॉर स्टूडेंट्स सेफ्टी' अभियान के तहत शुक्रवार को वीडियो जारी कर कहा, 'मेरे प्रिय छात्रों, मैं आपके लिए महसूस करती हूं क्योंकि आप अब बहुत कठिन स्थिति का सामना कर रहे हैं। आपकी परीक्षाओं का मुद्दा कि उन्हें कब और कहां आयोजित किया जाना चाहिए, न केवल आपके लिए बल्कि आपके परिवार के लिए भी सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है।'
उन्होंने आगे कहा, 'आप हमारे भविष्य हो। बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए हम आप पर निर्भर हैं। इसलिए, अगर आपके भविष्य को लेकर कोई फैसला लिया जाता है तो यह महत्वपूर्ण है कि यह आपकी सहमति से लिया जा रहा है। मुझे आशा है कि सरकार आपकी सुनेगी, आपकी आवाज को सुनेगी और आपकी इच्छा अनुरूप काम करेगी। धन्यवाद। जय हिंद।' आपको बता दें कि जेईई (मेन) परीक्षा एक से छह सितंबर के बीच होगी, जबकि नीट परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित कराने का कार्यक्रम है।