JEE Advanced Topper: देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2025 में कोटा निवासी रजित गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर पूरे शहर को गौरवान्वित कर दिया है। राजित, जो महावीर नगर, कोटा के रहने वाले हैं, ने 332 नंबर हासिल किए और बताया कि "गलतियों से सीखने और खुशी के साथ पढ़ाई करने" का मंत्र ही उनकी सफलता की कुंजी बना।
मैं हर स्थिति में खुश रहता हूं
पहली रैंक हासिल करने वाले राजित ने जेईई मेन 2025 में 100 पर्सेंटाइल हासिल कर ऑल इंडिया में 16वीं रैंक बनाई थी। राजित के टॉपर आने के बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर है। अपनी सफलता पर राजित ने बताया, ‘खुशी मेरी सफलता की कुंजी है। मैं हर स्थिति में खुश रहता हूं। मैं पढ़ाई के लिए कभी भी सख्त शेड्यूल का पालन नहीं करता था, क्योंकि इससे अनावश्यक दबाव बनता है। इसलिए मैं तभी पढ़ता था जब मेरा मन करता था, लेकिन मैं जितने समय भी पढ़ता था, अच्छी तरह से पढ़ता था’। राजित कोटा के स्थानीय निवासी है। उन्होंने इससे पूर्व जेईई मेन जनवरी सेशन में 100 परसेन्टाइल एवं जेईई मेन अप्रैल सेशन में भी ऑल इंडिया रैंक 16 हासिल की थी।
दीपक गुप्ता बीएसएनएल में उपमंडल अभियंता
राजित के पिता दीपक गुप्ता बीएसएनएल में उपमंडल अभियंता हैं। उनकी मां डॉ. श्रुति अग्रवाल जेडीबी कॉलेज में होम साइंस सब्जेक्ट की प्रोफेसर हैं। राजित के पिता ने 1994 में आरपीईटी में 48वीं रैंक हासिल की थी। राजित के पिता दीपक ने बताया कि हमारे समय में आईआईटी का उतना क्रेज नहीं था। उस समय राजस्थान में तीन ही इंजीनियरिंग कॉलेज थे इसलिए आरपीईटी काफी प्रतिष्ठित एग्जाम माना जाता था। कोटा इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की, फिर एनआईटी प्रयागराज से एमटेक की। फिलहाल बीएसएनएल में उपखंड अभियंता हूं।