Punjab stopped Haryana water supply : हरियाणा पंजाब का पुराना जल विवाद फिर से सामने आ गया है। बता दें की हली बार पंजाब सरकार ने हरियाणा का पानी रोकने का एलान कर दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साफ शब्दों में कहा है कि अब हरियाणा को एक बूंद पानी भी नहीं मिलेगा, लेकिन ये सिर्फ पानी का मुद्दा नहीं है—दोनों राज्यों के बीच किसान आंदोलन, SYL नहर और चंडीगढ़ जैसे मुद्दों को लेकर भी बार-बार तलवारें खिंच चुकी हैं। और इस बार मामला इतना विवादित हो चुका है की सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा है की हरियाणा ने अपने हिस्से का पानी पहले ही इस्तेमाल कर लिया है और अब पंजाब के पास देने के लिए कुछ नहीं बचा। हरियाणा को अब एक बूंद भी पानी नहीं मिलेगा, हमारे पास खुद के लिए पानी की कमी है। जिसके बाद हरियाणा में हड़कंप मच गया है। और मामला और विवादित होता हुआ दिख रहा है। बता दें की हरियाणा को पानी की सप्लाई रोके जाने का सीधा असर किसानों और शहरों की प्यास बुझाने पर पड़ेगा।
मामला केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर पंहुचा
अब एक बार फिर यह मामला केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर पहुंच चुका है। पंजाब का ताजा कदम विवाद को और बढ़ा सकता है। हरियाणा सरकार ने इस मुद्दे पर आपात बैठक बुलाई है और जल्द ही केंद्र को पत्र लिखने की तैयारी है। जिससे केंद्र सरकार के सामने भी एक बड़ा सवाल रहेगा।