राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) उत्तराखंड (Uttarakhand) में अपने दो दिवसीय दौरे के लिए पहुंच चुके हैं। वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां सीएम धामी और प्रदेश के राज्यपाल ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह राजभवन के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि यहां राष्ट्रपति देहरादून (Dehradun) और हरिद्वार (Haridwar) के दौरे पर पहुंचे हैं। उनके दौरे को लेकर बीते दो दिन से पुलिस-प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में जुटी रही है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उत्तराखंड में शनिवार और रविवार को एक भ्रमण प्रस्तावित है। राष्ट्रपति की ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बलों को शुक्रवार को यह ब्रीफ किया गया था। सुरक्षा में लगे सभी पुलिस बल को निर्धारित समय से तीन घंटे पहले ही ड्यूटी स्थल पर पहुंचने और ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
इतना ही नहीं इस पर प्रभारी अधिकारी जौलीग्रांट को भी निर्देशित किया गया कि वह एयरपोर्ट और उसके आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के चलते कांबिंग, चेकिंग करा ले और आसपास स्थित ऊंचे भवनों आदि की कड़ी चेकिंग कराने के साथ ही वहां जरुरत अनुसार पुलिस बल की नियुक्त करने के लिए कहा था।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल धर्मनगरी हरिद्वार (Haridwar) जाएंगे। उनकी सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को अधिकारियों ने खुद निरीक्षण किया। सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल से लेकर हेलीपैड तक स्नाइपर को तैनात किए जाएंगा। वहीं सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी हर जगह पर मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति दिव्य प्रेम सेवा मिशन (Divya Prem Seva Mission) में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक
अपर पुलिस महानिदेशक (Additional DGP) की अध्यक्षता में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की ओर से पुलिस लाइन देहरादून में ब्रीफिंग दी गई। वर्तमान में सुरक्षा परिदृश्य सभी अधिकारी, कर्मचारियों को सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निभाने के निर्देश दिए गए हैं।
ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस उपमहानिरीक्षक (गढ़वाल परिक्षेत्र), पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा ड्यूटी में लगने वाले समस्त पुलिस बल को ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करने के लिए निर्देशित किया गया है।