उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 10 जून को हिंसा करने के मामले की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ पंप के घर को ढहाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। आसपास के क्षेत्र को खाली करा दिया है। कुछ ही समय बाद यह कार्रवाई पूरी हो जाएगी। प्रयागराज प्रशासन की यह कार्रवाई उन उपद्रवियों को संदेश है, जो कि राज्य का माहौल खराब करना चाहते हैं। यहां पढ़िये तमाम अपडेट्स...
सामान निकाला जा रहा बाहर
यह घर अवैध रूप से बना है, लेकिन घर के भीतर रखे सामान को नुकसान न हो। इसके लिए बीच-बीच में कार्रवाई रोकी जा रही है ताकि सामान को बाहर निकाला जा सके। यह दो मंजिला इमारत है और भीतर भी सामान रखा है। लिहाजा इस कार्रवाई को पूरा करने में काफी समय लग सकता है। पुलिस ने एक बड़े क्षेत्र को घेर रखा है ताकि कोई उपद्रव न कर सके।
दूसरा बुलडोजर पहुंचा
मौके पर दूसरा बुलडोजर भी पहुंच गया है। पहले बुलडोजर ने अब दीवारों को ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। कुल चार बुलडोजर बुलाए गए थे ताकि यह कार्रवाई तेजी से पूरी की जा सके। दूसरे बुलडोजर ने भी दीवारों को ढहाने का काम करना शुरू कर दिया है।
घर का गेट तोड़ा
बुलडोजर ने मास्टरमाइंड के घर का गेट तोड़ दिया है। अब बुलडोजर ने जावेद के बोर्ड को भी उखाड़ दिया है। इसके बाद बुलडोजर दीवारों को ढहाने के लिए आगे बढ़ेगा। इससे पूर्व प्रशासन ने मुनादी कराई थी कि अगर कोई घर में मौजूद है तो बाहर आ जाए। गेट उखाड़ देने के बाद अधिकारी घर के भीतर जा रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि कोई है या नहीं। मास्टरमाइंड जावेद पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है। एक अधिकारी ने बताया कि चार बुलडोजर और छह डंपर को बुलाया गया है।
नोटिस किया चस्पा
प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से पहले ही मास्टरमाइंड जावेद अहमद के आवास पर नोटिस लगाया गया था। इसमें कहा गया था कि आज सुबह 11 बजे तक घर को खाली कर दिया जाए क्योंकि यह घर अवैध रूप से बना है। बता दें कि यह घर करौली क्षेत्र में स्थित है।