PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी आज राजस्थान के बीकानेर दौरे 6 हजार करोड़ रुपये से ज़्यादा की विकास योजनाओं की शुरुआत और शिलान्यास किया। सुबह पीएम मोदी ने करणी माता मंदिर में दर्शन किए और फिर 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत नए बने देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अब पाकिस्तान से बात सिर्फ पीओके को लेकर ही होगी।
मेरी नसों में अब गरम लहू नहीं, बल्कि सिंदूर बह रहा है
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा की "मेरी नसों में अब गरम लहू नहीं, बल्कि सिंदूर बह रहा है। भारत ने साफ कर दिया है कि हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। ये कीमत पाकिस्तान की सेना और उनकी अर्थव्यवस्था दोनों चुकाएंगे। पाकिस्तान ने नाल एयरबेस को निशाना बनाया था, लेकिन उसे कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं, उनके रहिमयारखान एयरबेस को हम ने इतना नुकसान पहुंचाया कि वह अब ICU में पड़ा है और कब ठीक होगा पता नहीं। पाकिस्तान के साथ न तो व्यापार होगा और न ही बातचीत। अगर बात होगी तो केवल कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओके की होगी।"
मैं देश को कभी मिटने नहीं दूंगा और देश को कभी झुकने नहीं दूंगा
आतंकियों को मिटाने की बात पर प्रधानमंत्री ने कहा की चुरू में मैंने कहा था कि एयर स्ट्राइक के बाद मैंने इस मिट्टी की कसम ली है कि मैं देश को कभी मिटने नहीं दूंगा और देश को कभी झुकने नहीं दूंगा। आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से बड़े आदर के साथ कहना चाहता हूं कि पूरे देश में तिरंगा यात्राएं चल रही हैं। जो लोग देश की मिट्टी को मिटाने की सोच रहे थे, उन्हें हम मिट्टी में मिला चुके हैं। जो लोग हिंदुस्तान का खून बहा रहे थे, उनका हिसाब हमने लिया है। जो सोचते थे कि भारत चुप रहेगा, आज वे डर के मारे अपने घरों में छुपे हुए हैं। जो अपनी ताकत पर घमंड करते थे, वे आज मलबे के नीचे दबे हैं।