PM Modi Wayanad Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायनाड का दौरा करने के लिए केरल पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री अपने विशेष विमान से दिल्ली से उडान भरने के बाद 11 बजे के बाद कन्नूर हवाई अड्डे पर पहुंचे। जहां पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने उनका स्वागत किया। इसी के साथ मोदी ने वायनाड में आई आपदा का हवाई सर्वेक्षण भी किया।
प्रधानमंत्री कन्नूर हवाई अड्डे से निकलने के बाद विशेष हेलीकॉप्टर से वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी किया। जहां उन्हें बचाव दल द्वारा चलाये जा रहे अभियान की जानकारी दी गई। इस दौरान पीएम मोदी वहां चल रहे पुनर्वास कार्यों का भी निरीक्षण किया है। इसके बाद वह राहत शिविर और अस्पताल में भूस्खलन पीड़ितों समेत अन्य लोगों से मिलेंगे और उनसे बातचीत करेंगे।
जानें राहुल गांधी ने क्या कहा:
वहीं इससे पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी का वायनाड दौरे के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “व्यक्तिगत रूप से भयानक त्रासदी का जायजा लेने के लिए वायनाड जाने के लिए आपका धन्यवाद, मोदी जी। ये एक अच्छा फैसला है। मुझे विश्वास है कि एक बार जब प्रधानमंत्री प्रत्यक्ष रूप से तबाही की सीमा को देख लेंगे, तो वह इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे।”