हरियाणा (Haryana) के पानीपत (panipat) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां काबड़ी फाटक के पास धागा मिल में एक झगड़ा में तीन श्रमिकों ने अपने साथी श्रमिक के साथ पहले तो जमकर मारपीट की फिर उसके प्राइवेट पार्ट में कंप्रेसर (compressor) से हवा भर दी। जिस कारण श्रमिक की आंत व लीवर फट गया और एक सप्ताह तक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ने के बाद रविवार को उसने दम तोड़ दिया। सेक्टर 29 थाना पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल भेजा और पोस्टमार्टम (post mortem) कराया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी तीन साथी श्रमिकों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी श्रमिक मौके से फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापामारी कर रही है। फिलहाल आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका है।
इस पर गंगाराम कॉलोनी के निवासी प्रेम पुत्र लखीराम ने बताया कि उनकी दो बेटियां व एक बेटा है। उसका बेटा पवन काबड़ी फाटक के पास प्रवीण वुलन मिल में श्रमिक है। 13 फरवरी को पवन का शोभित, सत्यम व कर्ण सिंह के साथ झगड़ा हो गया था। जिसमें तीनों ने फैक्टरी में पहले उसके साथ मारपीट की फिर और पवन की हत्या करने के उद्देश्य से उसके प्राइवेट पार्ट में कंप्रेशर से हवा भर दी।
कंप्रेशर के कारण उसके बेटे के आंतरिक पार्ट में काफी चोटें आईं और वो बेसुध हो कर जमीन पर गिर पड़ा था। इसकी जानकारी उसे एक दुसरे श्रमिक ने कॉल कर दी थी। वह जैसे ही फैक्टरी में पहुंचा, वह चौंक गया। उसने तुरंत अपने बेटे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उसके बेटे को दूसरे बड़े प्राइवेट अस्पताल में भेजा गया। जहां पवन की हालत में सुधार नहीं हो पा रहा था। आखिरकार उसने रविवार को दम तोड़ दिया। उनकी मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा दी जाए।
इस मामले में सेक्टर 29 थाना एसएचओ (SHO) अंकित कुमार ने कहा कि पुलिस ने नामजद युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। जल्द ही मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।