Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। इसपर उत्तर प्रदेश से लेकर पुरे देश से लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। जिसमे बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने भारतीय सेना के पराक्रम को सराहा है। मायावती ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा की पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की भारतीय सेना की ’आपरेशन सिंदूर’ कार्रवाई गौरवमय व सराहनीय। इसके अलावा अखिलेश यादव ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है।
अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया
भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक से पकिस्तान के आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद हो चुके है। जिससे पुरे देश में ख़ुशी का माहौल है लोग भारत द्वारा लिए गए बदले से खुश है। इसको लेकर पुरे देश में आंदोलन हो रहे थे। अब जाकर कहीं लोगों को शांति मिली है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है बता दें की अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा की पराक्रम की सदा विजय होती है साथ ही उन्होंने 'पराक्रमो विजयते! !!!!' लिखा।
उत्तर प्रदेश सहित पुरे देश से उठ रही थी बदले की मांग
बता दें की 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 26 लोगों को मार दिया गया था। जिसके बाद पुरे देश में आक्रोश की लहर थी। वहीं आपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया है। जिसके बाद पुरे देश में भारतीय सेना की सराहना हो रही है। और लोग बदला लिए जाने से बेहद खुश है। आपरेशन सिंदूर को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है। और लोग बेहद खुश है।