उत्तर प्रदेश में आज 25 नवंबर के दिन नो नॉन वेज डे (NO NON VEG DAY) मनाया जायेगा। प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर आज राज्य में मांस की बिक्री पर रोक लगाई है। वहीं सरकार द्वारा दिए गए आदेश में महावीर जंयती, बुद्ध पूर्णीमा, गांधी जंयती सहित शिवरात्री और साधू टीएल वासवानी की जंयती को नो नॉन वेज डे मनाने की घोषणा की गई है।
आज समस्त प्रदेश में मांस की दुकानों पर ताला लटका हुआ हैं। इसके साथ ही योगी सरकार द्वारा स्थानीय निकायों को सख्ती से निगरानी और आदेश पर पूर्ण रूप से अमल करने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि यह फैसला तब आया हैं, जब राज्य में हलाल सर्टिफिकेशन को मुद्दा गर्माया हुआ है। यूपी सरकार ने पूरे राज्य में हलाल मांस और मीट के उत्पादन, भंडारण और बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है। सिर्फ निर्यात के लिए मांस से बने उत्पादों को इसमें छूट दी गई है।
उत्तर प्रदेश की एफएसडीए की टीम हलाल मीट की बिक्री को लेकर अलर्ट पर है। एफएसडीए की टीम ने 22 नवंबर के दिन लखनऊ में एक मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां आउटलेट पर छापा मारा। साथ ही एफएसडीए अधिकारियों ने लखनऊ के सहारा मॉल में भी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जहां कुल 8 कंपनियां हलाल-प्रमाणित मीट उत्पाद बेचती पाई गईं और फिलहाल उनके खिलाफ इस संबंध में मामले दर्ज किए गए।