निर्भया मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी करने से इंकार कर दिया। तिहाड़ जेल प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी करने की अपील की गई थी। कोर्ट ने कहा कि दोषियों के पास अभी 7 दिनों का वक्त हैं।
31 जनवरी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया मामले के चारों दोषियों मुकेश कुमार सिंह, पवन गुप्ता, विनय कुमार शर्मा और अक्षय कुमार की फांसी पर अगले आदेशों तक रोक लगा दी थी। चारों दोषियों के फांसी पर चढ़ाने के लिए दो बार डेथ वारंट जारी किया जा चुका है लेकिन अभी तक सजा नहीं हो पाई है। चारों दोषी कानूनी विकल्प का इस्तेमाल कर इसमें देरी कर रहे हैं।
बता दें कि इस मामले में पहला डेथ वारंट 7 जनवरी को जारी किया गया। इसके तहत निर्भया मामले के चारों दोषियों को 22 जनवरी की सुबह सात बजे फांसी दी जानी थी। इसके बाद दूसरा डेथ वारंट 17 जनवरी को जारी किया गया। इसके तहत चारों दोषियों को 1 फरवरी को फांसी होनी थी लेकिन 31 जनवरी को कोर्ट ने अनिश्चितकालीन के लिए फांसी पर रोक लगा दी। उधर बुधवार को हाई कोर्ट ने कहा कि चारों दोषियों को एक साथ फांसी होनी चाहिए, अलग-अलग नहीं।