Muskan Rastogi Pregnant: मेरठ सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान रस्तोगी मां बनने वाली है। मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है। रविवार को मुस्कान के तबियत में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। बताया गया की मुस्कान को चक्कर आ रहे है,और उसने कई बार उल्टी भी की है। मुस्कान में प्रेग्नेंसी के लक्षण देख जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल चेकअप के लिए डॉक्टर को पत्र लिखा गया था। जब प्यारेलाल जिला अस्पताल की स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जेल में आकर मुस्कान का गायनिक टेस्ट किया तो उसमे मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया। जिसके बाद यह साफ हो गया की मुस्कान मां बनने वाली है।
मुस्कान पर उठ रहे सवाल
मुस्कान के प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसपर सवाल उठने लगे हैं। की मुस्कान किसके बच्चे की मां बनने वाली है, क्यूंकि मुस्कान का पति सौरभ करीब दो साल बाद लंदन से लौटा था और इस बीच साहिल शुक्ला और मुस्कान के बीच पहले से संबंध थे। जिसको लेकर लगातार मुस्कान पर सवाल उठाए जा रहे है। ये तो रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा। की ये बच्चा किसका है साहिल का या सौरभ का फिलहाल सोशल मीडिया से लेकर हर जगह मुस्कान से एक ही सवाल किया जा रहा है की ये बच्चा है किसका
पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर की थी सौरभ की हत्या
इंदिरानगर निवासी सौरभ की तीन मार्च की रात पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। मुस्कान और साहिल ने सौरभ को बेहोश कर दिया और उसके सीने में चाकू घोंप दिया था। हत्या के बाद शव को बाथरूम में ले गए और उसके टुकड़े किए। सिर को गर्दन से काटकर अलग कर दिया और दोनों हाथ कलाई से काट दिए। कटा सिर और दोनों हाथ एक बैग में लेकर साहिल अपने घर चला गया।