Sonipat Model Murder: सोनीपत के गांव खांडा के पास एनसीआर वाटर चैनल में प्रसिद्ध माॅडल शीतल का शव मिला है। युवती की बेरहमी से गला रेतकर हत्या की गई है। हमलावरों ने हत्या के बाद शव को एनसीआर वाटर चैनल में फेंक दिया। ग्रामीणों ने नहर में शव को उतरता देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया।
मृतका की बहन नेहा ने बताया
वहीं मृतका की बहन नेहा ने बताया कि शनिवार रात को करीब 11 बजे शीतल ने वीडियो कॉल पर बात की थी। उस समय उसने बताया था कि सुनील ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसका नंम्बर बंद हो गया था। अब उन्हें सूचना मिली है कि उसका शव सोनीपत में नहर में मिला है। थाना प्रभारी प्रेम का कहना है कि युवती के गले और हाथ पर धारदार हथियार से वार किए गए हैं। गले पर गहरे कट के निशान हैं, जिससे साफ है कि हत्या कर शव फेंका गया है। इसके अलावा हाथ पर भी तेजधार हथियार से काटे जाने के निशान मिले हैं।
एनसीआर वाटर चैनल से बरामद हुई
शीतल पानीपत के खलीला माजरा की रहने वाली थी। फिलहाल वह पानीपत की सतकरतार कॉलोनी में अपनी बहन नेहा के साथ रह रही थी। रविवार को ही शीतल की बहन ने पानीपत के ओल्ड इंडस्ट्रियल थाना में शीतल की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। बताया जा रहा है कि शीतल अपने पुरुष मित्र सुनील के साथ थी, जिसकी गाड़ी भी एनसीआर वाटर चैनल से बरामद हुई है।