Mock drill: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कई फैसले लिए हैं। जिसमे मॉक ड्रिल भी शामिल है। बता दें की भारत पाकिस्तान में पहलगाम हमले के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे कयास लगाए जा रहे है की कभी भी युद्ध की आग भड़क सकती है। जिसको लेकर सरकार पुरे देश भर में मॉक ड्रिल की तैयारी कर रही है। गृह मंत्रालय ने देश के कई राज्यों को कल यानी 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
मॉक ड्रिल के तहत एयर रेड वार्निंग सायरनों का संचालन
जानकारी के अनुसार कल सभी राज्यों में युद्ध के सायरन बजेंगे। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब पाकिस्तान को डर है कि भारत पलटवार करेगा। पहलगाम अटैक का बदला लेने के लिए कड़ा रुख अपनाने की तैयारी कर रहा है। मॉक ड्रिल के तहत एयर रेड वार्निंग सायरनों का संचालन भी किया जाएगा। वहीं लोगों को और छात्रों को भी संभावित हमले की स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
देश के कई राज्यों में मॉक ड्रिल की तैयारी
सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश के बाद देश के कई राज्यों में मॉक ड्रिल की तैयारी की गयी है। जिसमे अंडमान-निकोबार,आंध्र प्रदेश,अरुणाचल प्रदेश,असम,बिहार,चंडीगढ़ के साथ- साथ छत्तीसगढ़,दादरा और नगर हवेली,दमन और दीव,ओडिशा और पंजाब जैसे राज्यों के शहरों में मॉक ड्रिल किया जाएगा।