अमेरिका (America) में एक बार फिर मास शूटिंग (Mass Shooting) की वारदात सामने आई है। इस वारदात को उत्तरी मैरीलैंड के स्मिथ्सबर्ग (Smithsburg) शहर में स्थित कोलंबिया मशीन फैक्ट्री (Columbia Machine factory in Northern Maryland) में अंजाम दिया गया है। यह शहर बाल्टीमोर शहर (City of Baltimore) से सिर्फ 75 मील की दूरी पर है। इस गोलीबारी में जहां तीन लोगों की जान चली गई, वहीं एक सैनिक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है। राज्य के गवर्नर ने इस पर कहा कि उन्हें शूटर की स्थिति के बारे में कुछ पता नहीं है।
नहीं मिली हमलावर के बारे में जानकारी
वाशिंगटन काउंटी शेरिफ (Washington County Sheriff) के ऑफिस ने कहा कि गुरुवार दोपहर करीब 2.30 बजे बाल्टीमोर शहर से लगभग 75 मील की दूरी पर स्मिथसबर्ग में कोलंबिया मशीन में गोलीबारी हुई। वाशिंगटन काउंटी शेरिफ के ऑफिस ने इस पर फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि लगभग 2:30 बजे बिकले रोड के 12900 ब्लॉक में पुलिस ने गोलीबारी का जवाब दिया था, हालांकि पीड़ितों या संदिग्धों के बारे में फिलहाल कोई डिटेल उपलब्ध नहीं हो पाई है।
फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों पर बरसाई गई गोलियां
शेरिफ काउंटी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस वारदात के वक्त मशीन फैक्ट्री में काफी सारे लोग काम कर रहे थे। तभी वहां पहुंचे हमलावर ने अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दी। उसके कुछ देर बाद ही हलावर को सुरक्षाकर्मियों ने ढेर कर दिया। शेरिफ ऑफिस ने लोगों से अपील की है कि वो घटनास्थल पर न जाएं, हो सकता है कि उन जगहों पर अभी भी खतरा हो। वॉशिंगटन काउंटी के शेरिफ बोले कि वारदात में मृतकों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है, क्योंकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।