महाराष्ट्र (Maharashtra) में मध्य रेल के माटुंगा रेलवे स्टेशन (Matunga Railway Station) के नजदीक ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी (Three Coaches Derailed) से उतर गए। यह घटना बीती रात लगभग 6.45 बजे की बताई जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, 11005 दादर से पुडुचेरी (Puducherry) जाने वाली ट्रेन के पीछे के 3 कोच अचानक पटरी से उतर गए। उसी समय पीछे से दादर के प्लेटफार्म नंबर 5 गडग एक्सप्रेस भी छूटी और अगली ट्रेन से टकरा गई। हालांकि, इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आने की खबर है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मध्य रेल के अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया।
मध्य रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी एम तुसार ने कहा दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस के डिब्बों की री-रेलमेंट, ओएचई वायर और ट्रैक फिटनेस का काम किया जा रहा है। ये काम आज दोपहर 12 बजे तक पूरा होने की उम्मीद है। इस अवधि के दौरान फास्ट लाइन ट्रैफिक को भायखला और माटुंगा स्टेशनों के बीच स्लो कॉरिडोर की ओर मोड़ दिया जाएगा। इससे पहले सीपीओरओ ने कहा था कि हमें लगभग रात 9:45 बजे माटुंगा स्टेशन के पास दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस के 3 डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना मिली। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। सुबह तक फास्ट लाइन बहाल करने का प्रयास है। घटना का कारण जांच का विषय है, अभी कुछ कहना उचित नहीं होगा।
वहीं मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल के. लाहोटी ने कहा, ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से पटरी से उतर गए थे। डाउन और अप लोकल लाइनें काम कर रही हैं और सेवाएं चल रही हैं। हम एक घंटे के भीतर अप थ्रू-लाइन क्लियर करने की उम्मीद करते हैं। डाउन थ्रू लाइन को बहाल होने में कुछ और समय लगेगा।