एक ओर जहां किसानों के दिल्ली की ओर मार्च के चलते हरियाणा में पुलिस प्रशासन ने पंजाब से लगती हुई अपनी सभी सीमाएं बंद कर दी हैं, वहीं दूसरी और प्रदेशभर में भी कई स्थानों पर किसान एकत्रित होना शुरू हो गए हैं। ये सभी किसान सिरसा के पंजुआना तो रोहतक में जिंद रोड़ सहित अन्य स्थानों पर एकत्रित हुए हैं।
बता दें कि सिरसा के पंजुआना में करीब 200 किसान इकट्ठा हुए। इस दौरान किसानों ने अपनी रखते हुए कहा कि पंजाब से किसानों का मार्च दिल्ली की ओर रवाना हो गया है और हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि उनकी मांगे सुनी जाए। वह शांति पूर्वक दिल्ली जाना चाहते हैं उनके साथ किसी प्रकार की जोर-जबरदस्ती या धक्का मुक्की ना की जाए।
इसके अलावा रोहतक-जिंद टौल से पहले किसान एकत्रित होने शुरू हो गए हैं। खाप के प्रधान जयबीर कुंडी की अध्यक्षता में बैठक भी की जा रही है और इस बैठक किसानों के हितों और मार्च को लेकर चर्चा की जा रही है।
ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत बोले- किसी भी प्रकार के अन्याय की स्थिति में देशभर का किसान है उनके साथ