Kinnaur News : किन्नौर जिले के नाथपा झूला के पास पहाड़ो से भूसखलन होने के कारण (NH-5) रष्ट्रीय राजमार्ग पिछले पांच दिनों से बंद पड़ा है, जिस कारण से आमजनों व वाहनों की आवाजाही ठप है। वहीं दूसरी तरफ छोटे वाहनों के लिए वाया निचार सड़क रास्ता वेकल्पिक रुप से प्रशासन द्वारा खोला गया है, जिसपर फिलहाल चार पहियां वाहनों की आवाजाही हो रही है ऐसे मे प्रशासन नाथपा डेम्ब साइड के दूसरी तरफ से वेकल्पिक सड़क को बहाल करने व पुल निर्माण का कार्य भी शुरू कर चुकी है ताकि वाहनों की आवाजाही शुरू हो सके।
प्रशासन द्वारा नई तकनीक अपनाई गई
नाथपा झूला के पास जहां भूस्खलन हुआ वहां पर अभी भी NH-5 की ऊपरी पहाड़ियों पर बड़े-बड़े चट्टान फसे हुए है जिसके चलते NH-5 पर काम करने वाले मशीनों व मजदूरों को खतरा बना हुआ है लिहाजा प्रशासन द्वारा आज एक नई तकनीकी अपनाई गई है, पहाड़ो से चट्टानों को गिराने की नई तरकीब अपनाई गई है।
आज प्रशासन द्वारा नाथपा झूला की पहाड़ियों पर फसे बड़े बड़े चट्टानों को फायर ब्रिगेड के बड़े बड़े वाहनों मे पानी भरकर पानी के प्रेशर के माध्यम से चट्टानों को गिराया जा रहा है, जिससे खतरनाक चट्टानों के गिरने के बाद निचली तरफ NH-5 बहाली में मशीनरियों व मजदूरों को परेशानी न हो।
बता दें कि प्रदेश के किन्नौर जिले में सोमवार देर शाम पहाड़ी से भारी भूस्खलन और बड़े-बड़े पत्थर गिरने का सिलिसिला शुरू हो गया, जो मंगलवार को भी जारी रहा। ऐसे में NH-5 पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। रास्ता बंद होने के कारण कल्पा, निचार और पूह सहित काजा और लाहौल स्पीति की ओर छोटे और बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है।
क्यों हो रही देरी
मार्ग को बहाल करने का कमा युद्ध स्तर पर चल रहा है लेकिन पहाड़ी से लगातार हो रहा भूस्खलन के कारण काफी दिक्कत आ रही है। लेकिन जल्द ही NH-5 को बहाल कर दिया जाएगा।