Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी के मामले में हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का कोर्ट ने चार दिन का रिमांड और बढ़ा दिया है। बता दें की इस दौरान पुलिस के किसी भी अधिकारी ने मीडिया से बात नहीं की। जासूसी के मामले में ज्योति मल्होत्रा को 16 मई को गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के अनुसार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट में पेश करने के बाद चार दिन का रिमांड और बढ़ा दिया गया है। हिसार पुलिस गुरुवार सुबह साढ़े 9 बजे कोर्ट लाई थी। करीब डेढ़ घंटे तक उसके रिमांड पर बहस चली। जिसके बाद हिसार पुलिस को उसका 4 दिन का रिमांड और मिल गया।
रिमांड के दौरान ज्योति मल्होत्रा से तीन दिन तक पूछताछ
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण , इंटेलिजेंस ब्यूरो और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पुलिस रिमांड के दौरान ज्योति मल्होत्रा से तीन दिन तक पूछताछ की है। इसमें सभी एजेंसियों ने अपने-अपने तरीके से तथ्य जुटाकर अपनी रिपोर्ट तैयार की है। बुधवार को कोई केंद्रीय जांच एजेंसी पूछताछ के लिए नहीं पहुंची। इस पर सिविल थाना पुलिस ने सेंट्रल जेल में ज्योति से सवाल पूछे। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर निर्मला ने ज्योति से यूट्यूब पर वीडियो बनाने से लेकर पाकिस्तान की तीन बार की यात्राओं तक के बारे में जानकारी हासिल की।
वकील करने के लिए पैसे नहीं है
ज्योति की ओर से अभी केस लड़ने के लिए कोई वकील नियुक्त नहीं किया गया है। ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा कि मेरे पास वकील करने के लिए पैसे नहीं हैं। मुझे पता नहीं कि वकील कैसे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिन से मीडिया और पुलिस के अलावा मेरे घर कोई नहीं आ रहा। पड़ोसी और रिश्तेदारों ने दूरी बना ली है।