मध्य प्रदेश: इंदौर में अपराध का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा हैं। वही ऐसे में, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक सीसीटीवी फुटेज ने सनसनी फैला दी है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा जिसमें एक लड़की एक्टिवा चोरी करती नजर आ रही है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख आ रहा है कि लड़की पहले एक युवक के साथ आती है और फिर एक्टिवा को सड़क पर निकालती है और पल भर में एक्टिवा को लेकर भाग जाती है।
बता दें कि यह एक्टिवा चोरी की घटना इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र की भोलेनाथ कालोनी की है। यहां चंद्रवंशी धर्मशाला के करीब रहने वाले एक व्यक्ति रवि कुमार प्रजापत के घर के बाहर से एक लड़की ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उनकी एक्टिवा चुराकर रफूचक्कर हो गई। यह घटना रविवार रात 1 बजे की बताई जा रही है। रवि कुमार प्रजापत को इस घटना का पता उस समय लगा जब वह सुबह उठे और घर के बाहर उन्हें अपनी एक्टिवा दिखाई नहीं दी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पता चला कि एक लड़की ने रात के समय उनकी एक्टिवा को चोरी कर लिया है।
जांच में जुटी पुलिस
मामले में रवि कुमार प्रजापत ने बताया उन्होंने चोरी की घटना की सूचना हीरा नगर पुलिस को दी है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है। वैसे बता दें कि इंदौर में चोरों ने पुलिस की नाक में दम किया हुआ है। कोई भी दिन ऐसा नहीं जाता जब चोरी न हुई हो। ऐसे में पुलिस ने भी चोरों को पकड़ने के लिए अपनी कमर कस ली है।